प्रदेश की भाजपा सरकार मे बिजली कटौती से जनता परेशान–विजय
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)गुरुवार को क्षेत्र की जर्जर सडको व बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में भैया फूलवरिया गांव के लोगों ने जोर दार प्रदर्शन किया।इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा उत्तर प्रदेश की सारी सडके टुटी व जर्जर हो गई हैं, लेकिन सरकार को कुछ लेना देना नही हैं यह सरकार सिर्फ़ झुठ का फिता काट कर शिलान्यास कर रही हैं। अगर 48 घंटे के अंदर भैया फुवरीया व करुअना मगहरा मार्ग पर काम चालू नही हुआ तो हम सभी ग्रामवासी धरना देने के लिए मजबूर होंगे। इस भाजपा सरकार मे विकास का पहिया रुक गया है एक ओर जहां सडकों का बुरा हाल है वहीं भीषण गर्मी से आम जनता परेशान है और भाजपा सरकार के मंत्री चौबीस घंटे बिजली देने की झुठी घोषणा कर रहे है, इस सरकार के शासन में किसान, नौजवान, बेरोजगार सभी का बुरा हाल हैं। इस दौरान अनिश शर्मा, विकास,पंकज कुमार, किशन सिंह ,हितेश, अकित सिंह विशेन,मुन्ना सिंह कमलेश वर्मा,संदिप राजू, महेश शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
स्वांग कर वर्षों पूर्व लापता हिन्दू युवक के घर घुसा विशेष समुदाय का युवक – हुआ गिरफ्तार
समावेशी संस्कृति से ही सशक्तिकरण संभव: कुलपति प्रो. पूनम टंडन
गोरखपुर विश्वविद्यालय और बी-स्कूल बुल्स के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर