
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ वाराणसी इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रेकर से आए दिन लोग हादसे हो रहे हैं बगैरसफेद पट्टी वाले ब्रेकरो पर वाहनों को ब्रेकर का आभास नहीं हो पाता है, रफ्तार अधिक होने पर असीमित उछाल के चलते सड़क पर गिरकर बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं।इन ब्रेकरो पर बड़े वाहनो की गति कम नहीं हो रही है।
स्थानीय लोगों की मांग पर कस्बे के निजामाबाद मोड़ ,रुदरी मोड़ पर ब्रेकर तो बना दिए गए, लेकिन उस पर सफेद पट्टी नहीं बनाया गया।और ना ही ब्रेकर के पास कोई संकेतक बोर्ड लगाया गया ब्रेकर पर दौड़ने वाले वाहनों के लिए खतरे का सबक बना हुआ है। पिछले महीने में बाइक सवार महिला ब्रेकर का आभास ना होने के कारण गिर कर चोटिल हुई थी ऐसी कई घटनाएं हुई ऐसे में लोक निर्माण विभाग खंड 5 का सड़क निर्माण का कार्य अपने मस्त चाल में चल रहा है। कस्बे में चौड़ीकरण का कार्य लंबे समय से चल रहा है लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर विभाग द्वारा किसी भी कार्य का रिपोर्ट मांगने पर अभी निर्माणाधीन कार्य बताया जाता है और रिपोर्ट को निस्तारित कर दिया जाता है ऐसे में शिकायत करें तो किससे करें?
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम