
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मऊ वार्ड नंबर 26 अस्तु पुरा से सभासद के प्रत्याशी मोहम्मद सलीम अंसारी ने अपना नामांकन कर लोगों से दुआ माँगी और जनता से अपील कीया कि हमें एक बार मौका देते मैं 5 सालों में अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाकर दम लूंगा, अपने वार्ड की हर गली को साफ सुथरा रखूंगा, यही नहीं अपने वार्ड में जितने भी काम अधूरे पड़े हुए हैं उनको सुचारु रुप से शरू कराऊंगा। सभासद के प्रत्याशी सलीम अंसारी ने यह भी कहा कि मुझे अपने वार्ड की जनता की दुआओं की जरूरत है और एक बार हमें अपना प्रतिनिधि बना कर देखिए मैं हर वक्त कदम से कदम मिलाकर आपके साथ रहूंगा और अपने वार्ड को सुंदर बना दूँगा।मोहल्ले वासियों से अपील करते हुए सलीम अंसारी ने कहा कि मै आमजनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाऊंगा।
More Stories
तेहरान और मशहद से लौटे भारतीय छात्र, ‘ऑपरेशन सिंधु’ बना संकट में सहारा
विवाह के माह भीतर डीपीओ को देना होगा मिले उपहारों की लिस्ट
बीएचयू की पर्यावरण वैज्ञानिक प्रो. कविता शाह बनीं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति