
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के सहाबुद्दीनपुर मोहल्ले में 7 अप्रैल को लक्ष्मीना पत्नी उमेश यादव का शव उसी के घर में फंदे से लटकता मिला। इस संबंध में मृतिका के परिजनों ने लक्ष्मीना के ससुराल वालों पर दहेज व हत्या का आरोप लगाकर लक्ष्मीना के सास ससुर पति व देवर को बिलरियागंज थाने में नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया ।
मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना अध्यक्ष बिलरियागंज ब्रह्मदीन पाण्डेय ने अभियुक्तों की तलाश जारी कर दी । 8 तारीख को बिलरियागंज के नए चौक पर ब्रह्मदिन पाण्डेय, वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच में मुखवीर से पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मीना हत्याकांड से संबंधित सभी अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है और कहीं भागने के फिराक मे है। मुखबिर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष बिलरियागंज शहाबुद्दीनपुर पहुंचकर मुकदमे से संबंधित सभी 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
More Stories
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम
जायरीनों की पलटी गाड़ी,एक की मौत,छह घायल
इंडिया मार्का हेण्डपम्प पड़ा बीमार