
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)/ RKP NEWS
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को पूरा देश खुशी के साथ मना रहा है,जहाँ बहुत सी महिलाएं व्रत हैं, और बहुत से जगहों पर भगवान गोविन्द और माँ राधे की मूर्तियों को सजाया गया है,इसी क्रम में देवरिया खास के युग निर्माण सीनियर सेकेंड्री स्कूल में छोटे बच्चे कृष्णा और बच्चियां राधे के रूप में सजकर बहुत प्रकार के कार्यक्रम करके सबका मन मोह लिया,
जिसके बाद सभी बच्चों की माताओं के बीच खेलकूद की प्रतियोगिता रखी गयी,जिसमें रस्सी से लटकी जिलेबी को सबसे पहले खाना था,फिर चम्मच पर रखे हुए नींबू को दांत से पकड़ कर दौड़ना था,फिर सुई में सबसे पहले धागा डालना व अन्य कई तरह के खेल प्रतियोगिता हुई,जिसमें कक्षा प्रथम की तान्या मौर्या की माता नेहा मौर्य को प्रथम पुरस्कार मिला,सभी बच्चों को राधा कृष्ण की भूमिका में झांकी भी निकाली गईं।













संवाददाता – गोविन्द प्रताप मौर्य
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल