July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीएनएन कॉलेज में,खेल प्रतियोगिता 2023 का शानदार आयोजन

भिवंडी/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
क्रिकेट एसोसिएशन भिवंडी तालुका और फोर्टिगो एंग्रो सर्विसेज प्रा.लि. व बीएनएन कॉलेज व्दारा पद्मत्री पांडुरंग धर्माजी एवं अन्नासाहेब जाधव की जयंती के अवसर पर खेल प्रतियोगिता 2023 का शानदार आयोजन किया गया। जो एक महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजकों के साथ-साथ खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आपको बता दूं कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट के साथ- साथ अन्य खेलों के प्रचार- प्रसार के लिए यह स्पर्धा आयोजित की गई थी। इस खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिकेट,कबड्डी,खोखो,दौड़,शतरंज जैसे खेल शामिल थे। मैच के उद्घाटन समारोह में प्रो लीग स्पोर्ट एकेडमी विरुद्व यूथ क्रिकेट अकादमी ठाणे द्वारा खेला गया। इस मैच में प्री किंग की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को सीमित ओवरों में 64 रन देकर 8 विकेट लेकर शानदार शुरुआत की।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गेविन रोजारियो , राजेश मुद्दपुर फेस्टिवल के चेयरमैन मौजूद थे। मुख्य अतिथि बी.डी. काले,डॉ. अशोक डी. वाघ (प्रिंसिपल बी. एन. एन .कॉलेज) और समारोह के अध्यक्ष विजय जाधव (अध्यक्ष पद्मश्री भन्नासाहेब जाधव भारतीय समाज उन्नति मंडल) कोच हुसैन सरगुरु,सागर खंडागले, एम. एन. तावड़े, भाजपा नगरसेवक श्याम अग्रवाल,एडोकेड प्रवीन मिश्रा और प्रशिक्षको की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राजू जायसवाल उपस्थित रहे। इस खेल के महाकुंभ में अपना योगदान देने वाले सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को यथाउचित पुरस्कारों से सम्मानित करके प्रोत्साहित किया गया।