

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l बिजली का कटाउट व पानी का मोटर जल जाने के कारण तमकुही विकास खण्ड के, ग्राम पंचायत सपही टड़वा में पानी की टंकी से एक सप्ताह से जलापूर्ति नहीं हो रही। बार बार सूचना दिए जाने के बाद भी विभागीय उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बताते चलें कि 10.5 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक से सपही टंडवा, अजयनगर बभनौली व बरवा राजा पाकड़ के जमुआन टोला के करीब बीस हजार की आबादी को जल की आपूर्ति होती है। यहां पम्प हाउस नंबर एक व करीब एक किमी दूर पम्प हाउस नम्बर दो बना है। दूसरा पम्प हाउस का एक वर्ष से स्टार्टर खराब होने के चलते बेकार पड़ा है। जबकि परिसर में मौजूद पम्प हाउस का स्टेबलाइजर छह माह से खराब है। लो वोल्टेज की दशा में पम्प नहीं चलता। यहां बिजली का कटआउट जल गया है। पम्प आपरेटर सुदर्शन मुसहर ने कहा कि मोटर के भी जलने की संभावना है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता, आनन्द गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, रामबचन, मनोहर, उमेश आदि ने बताया कि, विभागीय अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद अब तक जले उपकरण बदले नही गए। ग्रामीणों ने चेताया कि दो दिनों में व्यवस्था ठीक नहीं होती तो आंदोलन किया जाएगा।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली