देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विद्युत कर्मचारियों द्वारा जिन उपभोक्ताओं के बिजली का बिल बकाया था, उन्हें जल्द से जल्द बिजली के बकाया बिल को जमा कर देने की हिदायत दी गई। और इसी क्रम में जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल अधिकतम बकाया था उनका बिजली का कनेक्शन काटकर उन्हें चेतावनी दिया गया कि यदि आप एक हफ्ते के अंदर बिजली का बकाया बिल नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कई जगहों पर जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल अधिकतम बकाया थे और विद्युत कर्मचारियों द्वारा जब उनके बिजली कनेक्शन काटने के लिए तत्पर पर हुए,तब उन विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा हिंसक झड़प करने की चेष्टा की गई। इसको देखते हुए बिजली कर्मचारियों द्वारा उनको सख्त हिदायत दी गई की यदि आप ऐसी घटनाओं को अंजाम देंगे तो आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।और मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

You missed