December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भिवंडी स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे मैराथन चौक का उद्घाटन

भिवंडी/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) महामार्ग क्रमांक 3 मानकोली से अंजुर फाटक की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक खूबसूरत प्रवेश द्वार के निर्माण के बाद स्वर्गीय आनंद दिघे मैराथन चौक का उद्घाटन, केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील के हाथों संपन्न किया गया। इस उद्घाटन से स्वर्गीय आनंद दिघे के चहेतों में खुशी की लहर दिखाई दी।
आपको बता दु की मुम्बई नासिक महामार्ग क्रमांक 3 भिवंडी मानकोली नाके पर पर एक भव्य द्वार बनाया गया है मंगलवार को जिसका भव्य उद्घाटन केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री ने किया। इस कार्यक्रम में विधायक महेश चौगुले, भिवंडी महानगरपालिका के भाजपा गटनेता निलेश हरीश चंद्र चौधरी, समाज कल्याण न्यास के संस्थापक सोन्या काशीनाथ पाटील, शिवसेना शिंदे गुट के शहर अध्यक्ष सुभाष माने, शिवसेना उद्धव गुटके ठाणे जिला ग्रामीण, प्रमुख विश्वास थले, मन से प्रदेश अध्यक्ष डी,के म्हात्रे, भिवंडी मनपा पूर्व नगरसेवक हनुमान चौधरी, उद्योग पति साईनाथ पवार, जयंत पाटील, के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। सूत्रों की माने तो कल्याण भिवंडी मेट्रो मार्ग के चलते यह प्रवेश द्वार बाधित हुआ था। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए भिवंडी मनपा भाजपा गटनेता निलेश चौधरी तथा, समाज कल्याण न्यास के संस्थापक अध्यक्ष सोन्या काशीनाथ पाटील, के अथक प्रयास से इस कार्य को पूर्ण करने में सफलता प्राप्त हुई।
ततपश्चात भिवंडी महानगरपालिका के पास आनंद दिघे चौक पर जाकर सभी लोगों ने आदरांजली समर्पित की।