July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शहादत दिवस पर याद किए गए कामरेड भोला व लालचंद

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l माकपा करकर्ताओ ने कॉमरेड लालचंद एवं कॉमरेड भोला की शहादत को याद करते हुए धनौती लाला के अंदर रमाकांत यादव की अध्यक्षता में शहादत दिवस मनाया गया। जानकारी के अनुसार दो सगे भाई का०भोला और का०लालचंद ने महंगाई बेरोजगारी और काले कानूनो के खिलाफ आंदोलन करते हुए शहीद हो गए थे जिनकी याद में माकपा कार्यकर्ता 19 जनवरी को शहादत दिवस मनाते है इसी क्रम में आज सलेमपुर के कार्यकर्ताओं ने शहादत दिवस मनाया जिसमें झंडारोहण सोहनाग ब्रांच के मन्त्री जय प्रकाश सिंह ने किया शहादत दिवस पर कॉमरेड भोला और लालचंद को याद करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सतीश कुमार जिला मंत्री कॉमरेड रामनिवास यादव, राम छट्टू चौहान, विंध्याचल चौहान, शास्त्री ज़ी,सिकंदर, गुड्डू पासवान, सुशील यादव, बलविंदर मौर्या, सुधाकर शर्मा, मतीसरा देवी, लीलावती देवी, घना देवी, आदि मौजूद रहे.