
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)16 जून..
गुरुवार को थाना क्षेत्र बरहज अंतर्गत रगरगंज के आगे पैना रोड पर स्थित गौशाला के पास समय लगभग 7: 30 बजे ग्राम कोटवा मेंहियवा निवासी करण निषाद (उम्र लगभग 23 वर्ष )पुत्र उमेश निषाद जो अपनी स्कूटी से अपने घर कोटवा मेहीयवा से बरहज बाजार जा रहा था। जैसे ही वह गौशाला के पास पहुंचा था की एक अज्ञात चार पहिया वाहन द्वारा धक्का मार दिया गया । करण निषाद अपनी स्कूटी से नीचे गिर गया तथा उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। अज्ञात चार पहिया वाहन अपना वाहन लेकर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची बरहज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
संवादाता देवरिया…