Wednesday, January 28, 2026
HomeUncategorizedकांग्रेस को है मजदूरों, दलितों, आदिवासियों व गरीबों के विकास की चिंता-...

कांग्रेस को है मजदूरों, दलितों, आदिवासियों व गरीबों के विकास की चिंता- विजयशेखर मल्ल रोशन

कांग्रेसियों ने किया चकरा गोसाईं में मनरेगा बचाओ महासंग्राम जन चौपाल का आयोजन

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। आज तक देश में दलितों, मजदूरों, गरीबों, आदिवासियों व पिछड़ों के विकास की जो भी योजना लागू हुई वह कांग्रेस ने ही किया,इस वर्ग के विकास की चिंता सिर्फ कांग्रेस को ही है।उक्त बातें क्षेत्र के चकरा गोसाईं में कांग्रेस द्वारा आयोजित मनरेगा बचाओ महासंग्राम जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजयशेखर मल्ल रोशन ने कहा, उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को समाप्त कर देश के मजदूरों से उसका हक और अधिकार छीन रही है, योजना के मूलस्वरूप को बदल कर मजदूरों को पलायन करने का काम कर रही है।फसल कटाई के समय साठ दिनों तक काम नही देने से इस वर्ग को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। महात्मा गांधी के नाम से चलाई जा रही योजना का नाम बदल कर भाजपा उनका अपमान कर रही है।कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता इस योजना को बचाने के लिए संघर्ष करता रहेगा। हमारा यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है, जनपद के हर गांवों में कांग्रेस कार्यकर्ता मजदूरों के बीच जाकर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। मनरेगा बचाओ अभियान के जिला कोआर्डिनेटर सत्यप्रकाश मिश्र,अंशु ने कहा कि मनरेगा एक योजना नही बल्कि संसद द्वारा पारित एक कानून था जिसमें मजदूरों को आजीविका के लिए संवैधानिक अधिकार पाप्त था। नई योजना में मजदूरों को सरकार के भरोसे रहना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश गिरि व संचालन डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने किया। चौपाल को जिला उपाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, नागेन्द्र शुक्ल,वरुण राय, मुजफ्फरहुसैन मंसूरी,मनीष रजक, डॉ रमेश कुशवाहा, वजीर अहमद,विजयशंकर मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार पांडेय,गणेश गिरि, परमानन्द प्रसाद,डॉ याहिया अंजुम, प्रेमलाल भारती,बदरे आलम,पन्नालाल पाठक,राजू खरवार, गोरख कुशवाहा, रोहित यादव, रंजय पांडेय,अवधेश यादव, संजय खरवार, जयप्रकाश यादव, रामनक्षत्र यादव, शिवाजी यादव, दिनेश गुप्ता छट्ठ चौहान आदि ने सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments