
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)15 दिसम्बर..
आम लोग मंहगाई व भ्रष्टाचार से बुरी तरह त्रस्त नजर आ रहे हैं। डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम, गैस के बढ़ते दाम व सव्जियों की महगाई से लोगों की कमर टूटती नजर आ रही है। उक्त बातें नगर के महाराणाप्रताप चौक पर एक सभा के दौरान पूर्वराज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। कहा कि भाजपा सरकार में महिलाआें पर अत्याचार बढ़ गये हैं। कहा कि गुंडागर्दी, हत्या, बलात्कार, लूट, दलाली, रिश्वतखोरी चरम सीमा पर पहुंच चुके हैं। चुनाव से पूर्व सुशासन व अच्छे दिन लाने वाली भाजपा सरकार में जंगल राज कायम है।
युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रणविजय सिंह उर्फ मोहन ने कहा कि थानों में पीड़ितों की एनसीआर तक दर्ज नहीं हो पा रही। महगाई आसमान छू रही है। बहन बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं है। हर कदम पर योगी और मोदी की सरकार फेल नजर आ रही है।

भाजपा ने जनता को छलने का कार्य किया है। सुनियोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अपरांह पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दाम, गेहूं खरीद केंद्रों पर हो रही धांधली, महगाई, भ्रष्टाचार, बेपटरी हो चुकी कानून व्यव्स्था, बेरोजगारी, थाने व कचहरी में हो रही दलाली सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर आये और कप्तानगंत तिराहे से पैदल यात्रा करते हुए गोरखपुर चौराहा, रजिस्ट्री चौराहा होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर यात्रा सभा में तब्दील हो गई।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, सचिंद्र यादव, रामकोला ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण सिंह, सत्यकाम पांडेय, जिला पंचायत सदस्य रामनेति उर्फ छट्ठू यादव,प्रमोद पांडेय,अनूप पांडेय, विशाल बाबा,अरविन्द बरवनवाल,मार्कण्डेय मधेशिया, सभसाद मनीष चौरसिया,आशीष गोयल,राकेश पांडेय,बडेलाल उपाध्याय,सुरेन्द्र यादव,राजन तिवारी,टीपू भाई,संदीप राय,राजनेति कश्यप,सुनील नाथानी, दानिश खा,,हरेराम सिंह,सुहेल खा,रईश आलम, पूर्व सभासद सैफुद्दीन उर्फ गुड्डू भाई ,कपिलेश्वर बर्नवाल,गोरख यादव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर..