Thursday, January 15, 2026
HomeUncategorizedमुठभेड़ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज

मुठभेड़ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज

थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मां के मुकुट के अवशेष बरामद

गोपालगंज (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार के गोपालगंज जनपद स्थित आस्था के प्रमुख केंद्र थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान मां दुर्गा के मुकुट के कटे हुए अवशेष भी बरामद किए गए हैं, जिससे जांच को निर्णायक दिशा मिली है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस ऑपरेशन आघात 3.0: अपराधियों पर कहर, हथियार, वाहन और मोबाइल बरामद

जानकारी के अनुसार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) को गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी इस्माइल आलम रिकी टोला क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही SIT टीम ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया।

ये भी पढ़ें – आगरा में किसानों को राहत: यूरिया उर्वरक की सुचारू आपूर्ति जारी, डीएम ने की संयमित उपयोग की अपील

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से मां दुर्गा के मुकुट के क्षतिग्रस्त हिस्से, वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित अन्य अहम सबूत बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने न केवल चोरी की साजिश स्वीकार की, बल्कि अपने पूरे गिरोह, चोरी की योजना और अन्य आभूषणों के ठिकानों का भी खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें – चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप, गर्भपात की दवा खिलाने से युवती की मौत

सदर SDPO ने बताया कि आरोपी के बयान के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments