किस-किस को दिखाओगे बाहर का रास्ता,
पहले से ही हो रही पार्टी की हालत खस्ता।
वह ‘सत्य की ओर’ ही तो कर रहे थे इशारा,
समर्पित रहें मो. मुकीम से न करते किनारा।
प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया,
पार्टी विरोधी गतिविधियों को ‘चस्पा’ किया।
यह दल आज भी मुश्किल दौर से गुजर रहा,
नए नेतृत्व की जरूरत का आगाज़ कर रहा।
पार्टी प्रमुख नेता के रूप में आवश्यक मेहनत,
दौड़-भाग;लोगों से जुड़ाव संभव सब सहमत।
पार्टी में खरगे सलाहकार की भूमिका निभाएं,
वह किसी सक्रिय ‘युवा नेतृत्व’ को आगे लाएं।
(संदर्भ-कांग्रेस ने पूर्व विधायक को निष्कासित किया )
संजय एम तराणेकर
(कवि, लेखक व समीक्षक)
इन्दौर-452011 (मध्य प्रदेश)
मो. 98260 25986
(स्व-रचित, मौलिक व अप्रकाशित)
