ढाका (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)शुक्रवार सुबह बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास आए 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटकों ने भारत के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों तक लोगों को दहशत में ला दिया। USGS के अनुसार झटके सुबह 10:08 बजे महसूस किए गए, जिनका केंद्र ढाका से लगभग 50 किमी दूर नरसिंगडी के पास, धरती की 10 किमी गहराई में स्थित था।
ये भी पढ़ें –भेष के अनुरूप आचरण क्यों ज़रूरी? नाम से नहीं, कर्म से बनती है पहचान
इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने पुष्टि की कि झटके इतने तेज़ थे कि कोलकाता, कूच बिहार, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, गुवाहाटी, अगरतला और शिलांग तक कंपन्न महसूस किए गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें –ट्रंप की अनुपस्थिति ने खोला भारत के नेतृत्व का रास्ता: G20 Johannesburg 2025 में उभरता नया शक्ति-संतुलन
कोलकाता के सॉल्ट लेक सेक्टर 3 के कई निवासियों ने बताया कि उनके घरों में पंखे और फर्नीचर करीब सात से आठ सेकंड तक हिलते रहे, जिसके बाद लोग घबराकर घरों और बहुमंजिला इमारतों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो सामने आए जिनमें लोग आवासीय परिसरों, दफ्तरों और शैक्षणिक संस्थानों से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में शुक्रवार सुबह आए दो मध्यम तीव्रता के भूकंपों के बाद यह तीसरा भूकंप था जिसने दक्षिण एशिया को हिला दिया।
भूकंप का असर ढाका में चल रहे बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट मैच पर भी पड़ा, जिसे कुछ मिनटों के लिए रोकना पड़ा। स्थिति सामान्य होने के बाद मैच को फिर से शुरू किया गया।
अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने, लेकिन अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
