मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जनपद के घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकप्रिय विधायक सुधाकर सिंह के असामयिक निधन की खबर ने पूरे जनपद को गहरे शोक में डुबो दिया है। उनके निधन का समाचार सामने आते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक शोक की लहर दौड़ गई। जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाने वाले, सरल स्वभाव और सहज व्यक्तित्व वाले सुधाकर सिंह को क्षेत्र में एक सशक्त जननायक के रूप में जाना जाता था।
ये भी पढ़ेंहर घर जल योजना में भ्रष्ट ठेकेदारों की लापरवाही: एक साल बाद भी सड़क मरम्मत अधूरी
स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक सुधाकर सिंह हमेशा जनता के बीच रहते थे और विकास के मुद्दों पर उनकी सक्रियता उन्हें अन्य नेताओं से अलग पहचान देती थी। सामाजिक न्याय, गरीबों की सहायता और क्षेत्र के विकास को लेकर उनकी प्रतिबद्धता सदैव लोगों के लिए प्रेरक रही है। उनके निधन को क्षेत्र की राजनीतिक और सामाजिक दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
उनसे व्यक्तिगत लगाव रखने वाले लोगों ने भावनात्मक शब्दों में कहा कि “विधायक जी का जाना व्यक्तिगत क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं। उनकी सरलता, संघर्षशीलता और जनता के प्रति समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता।”
ये भी पढ़ें –वर्षों से जमे फॉरेस्टर गार्ड और बाबूओं पर सवाल, ग्रामीणों ने डीएम से की कार्रवाई की मांग
दिवंगत नेता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य व शक्ति दें।
सुधाकर सिंह का जीवन जनसेवा को समर्पित रहा और उनकी स्मृतियाँ घोसी विधानसभा क्षेत्र के विकासात्मक संघर्षों में सदा जीवित रहेंगी।
