
चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर कार्य शीघ्र कराएं पूर्ण,सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु करें विशेष प्रयास:- जिलाधिकारी
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं एन कार्ड की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सौरभ सिंह ने बताया कि जनपद में वर्ष 2025 में कुल 26 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से लोक निर्माण विभाग के 17, एन एच ए आई गोरखपुर के 8 एवं आजमगढ़ के 1 तथा यूपीडा का एक ब्लैक स्पॉट शामिल है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के चिन्हित 17 ब्लैक स्पॉट्स में से पांच ब्लैक स्पॉट पर अल्कालिक सुधार कार्य करा लिया गया है जबकि एक ब्लैक स्पॉट पर दीर्घकालिक सुधार कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा अन्य ब्लैक स्पॉट पर आगणन की कार्रवाई की जा रही है। एन एच ए आई गोरखपुर के 7 ब्लैक स्पॉट्स के संबंध में उन्होंने बताया कि पांच ब्लैक स्पॉट्स पर दीर्घकालीन सुधार कार्य कर दिया गया है शेष दो पर अल्पकालिक सुधार कर भी पूर्ण हो चुका है। एन एच ए आई आजमगढ़ के एक ब्लैक स्पॉट पर अल्कालिक सुधार कर पूर्ण हो चुका है जबकि यूपीडा के एक ब्लैक स्पॉट पर दीर्घकालिक सुधार कराए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर माह में 31 सड़क दुर्घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष अक्टूबर माह में कुल 32 सड़क दुर्घटनाएं हुई। इस प्रकार गत वर्ष अक्टूबर माह के सापेक्ष इस वर्ष सड़क दुर्घटना में 3.22% की वृद्धि हुई। इसी प्रकार गत वर्ष अक्टूबर माह में मृतकों की संख्या 16 के सापेक्ष इस वर्ष अक्टूबर माह में मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई। इस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 12.50% की वृद्धि हुई। प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर माह में विभिन्न अपराधों के विरुद्ध कुल 48 चालान किए गए थे जो इस वर्ष अक्टूबर माह में घटकर 21 चालान रह गई। इस प्रकार इसमें 56.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़ी विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं को समस्त चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष अक्टूबर माह में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें हुई मौतों में वृद्धि को चिंताजनक बताते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को शहर के मुख्य चौराहों एवं सड़कों पर लगाए गए साइन बोर्ड अवैध रूप से होर्डिग लगाने के कारण न दिखाई देने पर अभियान चलाते हुए अवैध होर्डिंग को साइन बोर्ड के सामने से हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने एआरटीओ को भारी वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में विशेष रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करने को भी कहा जिससे रात्रि के समय दूर से ही वाहन दिख सके। इसके अलावा मऊ से दोहरीघाट के बीच वाराणसी – गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैकों की लंबी कतारें खड़ी करने पर उन्होंने एन एच ए आई गोरखपुर को ट्रकों को खड़ा करने हेतु लेआउट तैयार करने को कहा।आवश्यक होने पर इस संबंध में एन एच ए आई से पत्राचार करने के भी निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्गों एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित मुख्य मार्गों पर पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा सड़कों की जमीनों पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य जाने की जांच करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस संबंध में अवैध रूप से निर्माण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने एन कार्ड की भी बैठक कर गत माह किए गए कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने अवैध गांजा, शराब एवं मादक पदार्थों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल कॉलेज के आसपास मादक पदार्थों के बिक्री पर रोक लगाने हेतु आवश्यक करवाई करने को कहा तथा इस संबंध में आबकारी एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन , अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिला अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम, एआरटीओ सोहेल अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
