Friday, November 14, 2025
HomeNewsbeatभूखों के मसीहा छोटेलाल शिकारपुर का साधारण भोजनालय बना इंसानियत का तीर्थस्थल

भूखों के मसीहा छोटेलाल शिकारपुर का साधारण भोजनालय बना इंसानियत का तीर्थस्थल

25 वर्षों से गरीबों को करा रहा है मुफ्त भोजन छोटेलाल का
भोजनालय

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जहां आधुनिक समय में लोग स्वार्थ और लाभ को प्राथमिकता देने लगे हैं, वहीं महराजगंज जनपद के सदर ब्लॉक क्षेत्र स्थित शिकारपुर चौराहा, परतावल मार्ग के पूरब पर चल रहा छोटेलाल भोजनालय मानवता की नई मिसाल बनकर सामने आया है। पिछले 25 वर्षों से इस भोजनालय के संचालक छोटेलाल अनाथ, असहाय, दिव्यांग, बेसहारा और गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन कराकर भूख मिटाने का पवित्र कार्य कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह भोजनालय सिर्फ खाने की जगह नहीं, बल्कि इंसानियत का मंदिर बन चुका है।कई जरूरतमंद ऐसे होते हैं जिनके पास किराए तक के पैसे नहीं होते। ऐसे में छोटेलाल स्वयं अपने जेब से किराया देकर उन्हें उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाते हैं।
इस संबंध में छोटेलाल ने कहा कि कोई क्या लेकर आया है और क्या लेकर जाएगा… मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे हाथों से किसी की भूख मिट जाए।उनका यह निस्वार्थ भाव सिर्फ पेट ही नहीं भर रहा, बल्कि लोगों के दिलों में उम्मीद और विश्वास भी जगा रहा है। उनके कार्य से प्रेरित होकर अब कई युवा व सामाजिक कार्यकर्ता समाज सेवा से जुड़ने की बात कर रहे हैं।शिकारपुर का यह साधारण भोजनालय आज पूरे क्षेत्र में मानवता का तीर्थ स्थल कहलाने लगा है। जब तक समाज में ऐसे लोग हैं मानवता जिंदा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments