🌸 देवरिया में छाया गुरु नानक देव जी का प्रकाश — “आपन माटी आपन लोग” संस्था ने किया भक्ति सेवा का अनोखा उदाहरण
देवरिया, (RKP NEWS)।धन-धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 557वें प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को देवरिया नगर में श्रद्धा, भक्ति और भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला। शोभायात्रा (नगर कीर्तन) के दौरान “आपन माटी आपन लोग” सामाजिक संस्था ने सेवा भावना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कीर्तन में शामिल सभी श्रद्धालुओं का पानी व बिस्किट वितरण कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
संस्था के अध्यक्ष राकेश कुमार पाठक ने कहा —
“हमारी संस्था का उद्देश्य हर धर्म और समाज के धार्मिक आयोजनों में सेवा के माध्यम से एकता और मानवता का संदेश देना है। इसी भावना से आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हमने यह छोटा सा प्रयास किया है।”
ये भी पढ़ें – कार्तिक पूर्णिमा पर्व की तैयारियों का एडीजी जोन और डीआईजी ने लिया जायजा, सफाई व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
कार्यक्रम में संस्था के महामंत्री रोशन कुमार जायसवाल, सुरेश कमानी, राकेश कुमार तिवारी, हरीनाथ पाण्डेय, संजय दुबे, सूर्य प्रकाश मिश्रा, चेतन कुमार अग्रवाल, तथा बांस देवरिया के सभासद परवेज आलम सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इन सभी ने मिलकर शोभायात्रा में शामिल ग्रंथी दामोदर सिंह, गुरमीत सिंह, अंशु (बाली ब्रदर्स), चमनदीप सिंह, गुरुचरण सिंह, अमरदीप सिंह एवं अन्य श्रद्धालुओं का फूलों से स्वागत कर, भक्ति और सेवा का सुंदर संगम रचा।
नगर कीर्तन में हर तरफ “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे पूरा देवरिया शहर गुरु भक्ति और प्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया।
🕊️ मुख्य आकर्षण
गुरु नानक देव जी के 557वें प्रकाशोत्सव पर भव्य नगर कीर्तन
“आपन माटी आपन लोग” संस्था द्वारा निःस्वार्थ सेवा और पुष्प वर्षा
सभी धर्मों में एकता और मानवता का संदेश
देवरिया में पहली बार इतना भव्य स्वागत कार्यक्रम
