इंटियाथोक, गोण्डा(राष्ट्र की परम्परा)।।पुलिस अधीक्षक अकाश तोमर के निर्देशन में में यातायात माह नवम्बर में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत कस्बे के सड़कों व चौराहों पर आमजनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया ।
23 नवम्बर को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली इंटियाथोक एवं समस्त यातायात टीम द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज इंटियाथोक में ई-रिक्शा चालकों की एक गोष्ठी की गई जिसमें ई-रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों को बताकर यातायात के प्रति जागरूक किया गया ।
साथ ही ई-रिक्शा चालकों को शहर के अंदर चलने के लिए रूट निर्धारित किया गया तथा ई रिक्शा को वाये तरफ रोड पर लगाने के लिए बताया गया ।
साथ ही जानकारी दी गयी कि सवारियां दाहिने तरफ से ना चढ़ाए उतारे, नाबालिगों द्वारा ई रिक्शा ना चलाने के लिए हिदायत दी गई, सभी ई रिक्शा के पीछे की तरफ रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया , ई-रिक्शा चलाते समय ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ निर्धारित गति-सीमा में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से चालने के लिए बताया गया ,तथा, सड़क पर गलत तरीके से व अनावश्य न खड़ा करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की हिदायत देते, हुए यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
More Stories
विद्यालय के बच्चों को कराया गया एक्सपोजर विजिट
डीडीयू: शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की कविताओं को प्रकाशित करेगा अंग्रेजी विभाग
डीडीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. अवधेश यादव को मिला बेस्ट पीएचडी अवार्ड