पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सियासी पारी में अब तस्वीर साफ़ होने लगी है। नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद 467 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। इस सूची में कई दिग्गजों के साथ-साथ चर्चित चेहरों के नाम भी शामिल हैं। सबसे बड़ा झटका चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को लगा है, जिनकी प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया। वहीं बसपा और जदयू के कई बागी उम्मीदवारों की उम्मीदें भी धराशायी हो गईं।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में कुल 1976 नामांकन पत्र वैध घोषित किए गए हैं। यह चरण 121 विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान के साथ होगा।
अब सबकी नज़रें नाम वापसी की अंतिम तारीख — 20 अक्टूबर (सोमवार) पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि इस दिन कई सीटों पर समीकरण बदल सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ है, क्योंकि महागठबंधन के भीतर अब तक कई सीटों पर उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पहले चरण के साथ ही बिहार की सियासत में रणनीति, गठबंधन और दावेदारी की असली परीक्षा शुरू हो चुकी है। हर पार्टी अपने पत्ते सावधानी से खोल रही है, क्योंकि एक
ये भी पढ़ें –15 वर्षों से अधर में देवरिया-पकड़ी मार्ग की ठाकुरदेवा लिंक रोड: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्रामीणों की उम्मीदें
ये भी पढ़ें –अमेरिका की चेतावनी: हमास गाजा में फलस्तीनियों पर हमले की तैयारी में, संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताया
ये भी पढ़ें –देवरिया पुलिस ने चलाया मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 449 व्यक्तियों और 284 वाहनों की हुई जांच
