Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedट्रक-टैंकर की टक्कर से उठीं आग की लपटें, धमाकों से दहला इलाका

ट्रक-टैंकर की टक्कर से उठीं आग की लपटें, धमाकों से दहला इलाका

🚨 भीषण हादसा: जयपुर-अजमेर हाइवे पर रातभर गूंजते रहे धमाके

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूदू के समीप एक भयावह हादसे ने रात की निस्तब्धता को चीखों और धमाकों में बदल दिया। एलपीजी सिलेंडरों से लदे एक ट्रक को पीछे से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में ट्रक में आग लग गई और सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे। देखते ही देखते पूरा इलाका आग के गोलों से घिर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर धमाकों की आवाज़ और शॉकवेव कई किलोमीटर दूर तक महसूस की गई। कई फटे सिलेंडर हवा में उछलकर सड़क से दूर जाकर गिरे। राजमार्ग पर लपटें इतनी ऊंची उठीं कि रात का आसमान लाल हो गया।
🚒 दमकलकर्मियों ने मारी बाज़ी, उपमुख्यमंत्री ने संभाली कमान
जानकारी मिलते ही पुलिस व दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। शुरुआती दौर में आग की तीव्रता के कारण ट्रक तक पहुँचना मुश्किल था, पर अथक प्रयासों से आखिरकार लपटों पर काबू पा लिया गया।
राज्य के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और विधायक कैलाश वर्मा तुरंत घटनास्थल पहुँचे। उन्होंने बताया कि सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि टैंकर चालक सहित दो से तीन लोग घायल हुए हैं।

जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि एहतियातन एसएमएस अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौके पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक स्थिति पर नज़र बनाए रहे।
🧾 हादसे का क्रम
हादसा हुआ मोजमाबाद थाना क्षेत्र, जयपुर ग्रामीण में
एलपीजी सिलेंडर ट्रक सड़क किनारे ढाबे के बाहर खड़ा था
टैंकर ने पीछे से टक्कर मारी, तुरंत लगी आग
सिलेंडर विस्फोट से फैली अफरा-तफरी दमकल ने कई घंटों बाद आग पर पाया काबू
👁️ प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी
ढाबा संचालक विनोद ने बताया, “ट्रक का चालक खाना खाने के लिए रुका था तभी पीछे से टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद धमाकों से पूरा ढाबा और राजमार्ग थर्रा गया।”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि शेखावत ने कहा कि फिलहाल किसी गंभीर घायल को एसएमएस अस्पताल नहीं लाया गया, लेकिन सभी इंतज़ाम तैयार हैं।
⚠️ याद दिला गया पिछला हादसा
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष दिसंबर में भांकरोटा के पास भी इसी हाइवे पर रसोई गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की जान चली गई थी।

ये भी पढ़ें –“लापरवाही की जंजीरों में जकड़ा बागापार अस्पताल

ये भी पढ़ें –HPU Recruitment 2025: 285 असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर सीधी भर्ती, बिना परीक्षा चयन, सैलरी ₹1,67,800 तक

ये भी पढ़ें –1928: जब भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments