Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedयोगी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर

योगी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम निर्णय लिए गए। सरकार ने जनता और विकास से जुड़े कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इन फैसलों का असर उच्च शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, सामाजिक योजनाओं और औद्योगिक विकास पर सीधा पड़ेगा। खासतौर पर धान के किसानों, छात्रों, महिलाओं और औद्योगिक क्षेत्र को इन निर्णयों से बड़ा लाभ मिलने जा रहा है।

कैबिनेट के मुख्य निर्णय – उच्च शिक्षा से जुड़े 3 अहम प्रस्ताव। पारित धान की MSP बढ़ाने पर सहमति – किसानों को राहत। सेमीकंडक्टर सेक्टर से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी।गांधी विवि झांसी को आशय पत्र जारी करने की हरी झंडी।दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर योजना को मंजूरी।ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना को स्वीकृति।छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ₹647.38 करोड़ की धनराशि जारी।संतकबीर टेक्सटाइल्स एवं अपेरल पार्क योजना को स्वीकृति।जिला खनिज फाउंडेशन न्यास तृतीय संशोधन को मंजूरी।नए शहर प्रोत्साहन परियोजना के लिए धनराशि स्वीकृत।इन फैसलों के साथ सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि उसका फोकस किसानों, छात्रों, उद्योग जगत और आम जनता के कल्याण पर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments