लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में आबकारी विभाग ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। टीम ने टनाटन रेस्टोरेंट पर छापा मारकर वहां चल रहे अवैध बार का भंडाफोड़ किया। इस दौरान रेस्टोरेंट से 139 बोतलें शराब और बीयर बरामद की गईं।
कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट मैनेजर समेत पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में सामने आया है कि यह बार बिना किसी लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/jan-aushadhi-kendra-closed-in-ratanpur-chc-serious-allegations-of-illegal-earnings-on-the-superintenden
आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि राजधानी में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती जारी रहेगी और ऐसे ठिकानों पर आगे भी लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
EDIT INTO SEO FRIENDYL