
पालघर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)महाराष्ट्र। पालघर जिले के विरार इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। बचाव दल ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात मलबे से तीन और शव बरामद किए।
जानकारी के अनुसार, लगभग 50 फ्लैटों वाली यह अनधिकृत चार मंजिला इमारत बुधवार रात करीब 12:05 बजे विजय नगर क्षेत्र में अचानक भरभराकर गिर गई। इमारत पास स्थित एक खाली पड़े मकान पर गिरी, जिससे बड़ा हादसा हुआ।
घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अब तक कई घायलों को मलबे से निकाला गया है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने इमारत के निर्माण को गैरकानूनी (अनधिकृत) बताया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि निर्माण में लापरवाही और जिम्मेदारी किसकी थी।
रेस्क्यू टीम का कहना है कि मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।