Saturday, November 1, 2025
HomeUncategorizedग्रामीणों का गुस्सा फूटा: नालंदा में मंत्री और विधायक पर हमला, जान...

ग्रामीणों का गुस्सा फूटा: नालंदा में मंत्री और विधायक पर हमला, जान बचाकर भागे नेता

नालंदा (राष्ट्र की परम्परा) ज़िले में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब दोनों नेता दनियावां प्रखंड के एक गाँव में शनिवार को हुए सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचे थे। हादसे में ट्रक की चपेट में आने से ऑटो में सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

मंत्री और विधायक गाँव पहुँचकर मृतकों के परिजनों से लगभग आधे घंटे तक मुलाकात करते रहे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। लेकिन जब वे गाँव से लौटने लगे तो ग्रामीणों ने मुआवज़े और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते-देखते स्थिति बिगड़ गई और ग्रामीणों ने लाठियों से हमला कर दिया।

ग्रामीणों के गुस्से का आलम यह था कि मंत्री और विधायक को जान बचाने के लिए करीब एक किलोमीटर तक भागना पड़ा। हमले में उनके अंगरक्षक और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश की जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के बाद प्रशासन ने समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके कारण नौ लोगों की जान गई। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसी घटनाओं में मुआवज़े का वादा किया गया था, लेकिन कई प्रभावित परिवारों को मदद नहीं मिली।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिशें जारी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments