जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल

मुंगेर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा गांव में रविवार की रात एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। सुल्तानगंज–संग्रामपुर मुख्य पथ पर जाम में फंसी उजले रंग की कार शराब तस्करी के शक में भीड़ के निशाने पर आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार के पीछे रखे भारी भरकम कार्टन देखकर लोगों ने गाड़ी रोकी और अंदर बैठे दोनों युवकों से पूछताछ की कोशिश की। तभी कुछ लोग गाड़ी का शीशा तोड़कर अंग्रेजी शराब से भरे कार्टन लूटने लगे। देखते ही देखते मौके पर मौजूद लोग बोतलें लेकर फरार हो गए।

वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीड़ किस तरह शराब लदी कार पर टूट पड़ी। हालांकि इस दौरान गाड़ी में बैठे दोनों कथित तस्कर मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही तारापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आधी से ज्यादा शराब गायब हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से करीब चार कार्टन यानी 116 बोतल शराब बरामद की है।

पुलिस का कहना है कि यह घटना तब हुई जब उक्त कार ने कथित तौर पर किसी व्यक्ति को धक्का मार दिया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार को रोका और उसमें रखे शराब के कार्टन देखे। मामले की जांच जारी है और कार मालिक की पहचान की जा रही है।

बड़ा सवाल :बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके, सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब आखिर राज्य के अंदर पहुंची कैसे?क्या पुलिस और उत्पाद विभाग की चौकसी पर सवाल नहीं खड़े होते?

क्या कार्रवाई केवल पकड़े गए तस्करों तक ही सीमित रहेगी, या तंत्र की नाकामी की भी पड़ताल होगी?शराबबंदी के बावजूद लगातार हो रही बरामदगी से क्या सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है?

स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर उठ रही बहस साफ कह रही है कि अब जनता सिर्फ तस्करों पर ही नहीं, बल्कि प्रशासन की जवाबदेही पर भी सवाल उठा रही है।