
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न संस्थानों एवं कार्यालयों पर धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी,तिरंगा यात्रा,देशभक्ति के नारे एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति में सराबोर हो गया।

इस पावन मौके बघौचघाट थाने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना, जूनियर हाई स्कूल बघौचघाट पर ग्राम प्रधान रामबेलाश व प्रधानाचार्य असरफ अली,देवता देवी महिला महाविद्यालय बघौचघाट अहिरौली में प्रबंधक नीलेश्वर राय,स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय कोटवा मिश्र केडी चौराहा पर प्रबंधक इ रणजीत गौतम,एमडीबी पब्लिक स्कूल कोईलसवा खुर्द में प्रबंधक मुकेश कुशवाहा,चंदा देवी इंटर कालेज प्रबंधक रामजी यादव,प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट में ग्राम प्रधान रामबेलाश यादव,किंग्स पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक जमशेद आलम व धर्मवीर गुप्ता,मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल बंजरिया में डॉ विवेक सिंह पटेल,मेंदीपट्टी जूनियर हाई स्कूल पर ग्रामप्रधान उपेंद्र लाल श्रीवास्तव,साइन पब्लिक स्कूल मलसी में प्रधानाचार्य नासिर अहमद,एम एम टी यू एन स्कूल पर ग्राम प्रधान अफजल अंसारी,महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज कुर्मीपट्टी में प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह,पीएम श्री विद्यालय पथरदेवा में प्रधानाध्यापक सफीक अहमद,डॉ अंबेडर जनता शिक्षण संस्थान पथरदेवा में प्रबंधक डॉ विंध्याचल मद्धेशिया व प्रधानाचार्य अजय सिंह,जनता इंटर कॉलेज महुआरी में प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष मिश्रा,सर्वोदय शिक्षण संस्थान पथरदेवा में प्रधानाचार्य राजेश तिवारी,स्व परमानन्द इंटर कॉलेज मलसी में राजेश यादव,एम बी एकेडमी बघौचघाट अहिरौली में अध्यक्ष अखिलेश्वर राय एवं प्रबंधक विकास कुमार राय,सेंट्रल पब्लिक स्कूल पर प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, टी एस इंटरनेशनल स्कूल पकहां में प्रधानसंघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही,मदरसा मलसी खास में प्रधानाचार्य सादिक अली, मदरसा सेमरी पर प्रबंधक एहसानुल्लाह सिद्दीकी ने ध्वजारोहण किया।जहां विभिन्न देशभक्ति नारे,गीत,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूत कर दिया।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान