
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर विधानमंडल में हुई 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने सपा की तुलना “कुएं के मेंढक” से करते हुए आरोप लगाया कि यह पार्टी केवल अपने परिवार और सीमित दायरे तक ही सोचती है, जबकि दुनिया आगे बढ़ रही है।
योगी ने कहा, “आपका परिवार विकास प्राधिकरण भी इसका उदाहरण है। स्वामी विवेकानंद ने भी अपनी कहानियों में ऐसी मानसिकता का जिक्र किया है। दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन आप केवल अपने परिवार तक ही सीमित रहना जानते हैं, और यही उत्तर प्रदेश के साथ भी करना चाहते हैं।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस चर्चा में 187 सदस्यों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, “भविष्य की रणनीति बनाने के लिए हम सभी हितधारकों से बात करेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और विकास का गवाह बनना चाहिए। एक विकसित उत्तर प्रदेश ही एक विकसित भारत का सपना पूरा कर सकता है।”
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के रवैये पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कुछ लोग विकास की बात कम और बिजली की बात ज्यादा कर रहे थे। मथुरा-वृंदावन में हो रहे विकास कार्यों पर भी ये चर्चा नहीं करेंगे, क्योंकि 2016 में ही कह चुके हैं कि वहां दुर्योधन का स्मारक बनाएंगे।”
सीएम योगी ने राज्य में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार 22 एक्सप्रेसवे पर काम कर रही है, जिनमें मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। इसके अलावा भारत की पहली रैपिड मेट्रो मेरठ से दिल्ली के बीच संचालित हो रही है।
उन्होंने बताया कि आज यूपी के पास देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, चार चालू हवाई अड्डे हैं और जेवर में बन रहा पांचवां हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष विकास की इन उपलब्धियों को नहीं देख पा रहा है, क्योंकि उनकी सोच केवल अपने परिवार तक सीमित है। उन्होंने कहा, “हम सबको मिलकर यह तय करना होगा कि 2047 का उत्तर प्रदेश कैसा होगा, और इसके लिए राजनीतिक स्वार्थों से ऊपर उठकर काम करना होगा।”