
किश्तवाड़ /जम्मू-कश्मीर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) – किश्तवाड़ जिले के पद्दार ताशोती और चशोती क्षेत्रों में गुरुवार को भीषण बादल फटने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। घटना के चलते अचानक आई बाढ़ में एक लंगर (सामुदायिक रसोई) शेड बह गया। जिला प्रशासन ने आशंका जताई है कि जनहानि हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि चशोती क्षेत्र, जो मचैल माता यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है, में बाढ़ आने से स्थिति गंभीर हो गई है। बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि यात्रा के चलते इलाके में भीड़ अधिक होने से नुकसान की संभावना बढ़ गई है।
स्थानीय विधायक एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी दी, “हमारे पास फिलहाल कोई आधिकारिक संख्या या डेटा नहीं है, लेकिन भारी नुकसान की आशंका है। मैं उपराज्यपाल से बातचीत कर एनडीआरएफ की टीम भेजने की मांग करूंगा।”
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें स्थानीय विधायक का आपात संदेश मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत डीसी किश्तवाड़ से संपर्क किया। मंत्री ने कहा कि प्रशासन अलर्ट है और राहत-बचाव दल मौके पर रवाना हो गए हैं।
इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “चोसिटी, किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं।”
इस बीच, श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4–6 घंटों में जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश, गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिससे प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत-बचाव में जुटी हुई हैं। हालात पर उच्चस्तरीय निगरानी रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल व आवश्यक सहायता पहुंचाई जा रही है।
More Stories
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप