कुएं से महिला के क्षत-विक्षत शव के टुकड़े बरामद - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुएं से महिला के क्षत-विक्षत शव के टुकड़े बरामद

झांसी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) झांसी जिले के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जब एक कुएं से महिला के क्षत-विक्षत शव के टुकड़े बरामद किए गए। यह भयावह दृश्य देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टोडी फतेहपुर क्षेत्र के किशोरपुरा गांव निवासी एक किसान ने दोपहर के समय अपने खेत में स्थित कुएं से तेज दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं की तलाशी कराई। तलाशी के दौरान कुएं से दो बोरे निकाले गए, जिनमें एक महिला के शव के टुकड़े थे।

चौंकाने वाली बात यह रही कि बोरों में महिला का सिर और हाथ-पैर नहीं थे। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद उसके शव के कुछ हिस्सों को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया गया।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान के प्रयास जारी हैं, लेकिन अब तक आसपास के थानों में किसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और ग्रामीण भय के माहौल में हैं। पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावित गवाहों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।