
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आवारा कुत्तों के आतंक ने एक और दर्दनाक घटना को जन्म दिया है। मंगलवार रात हाटा थाना क्षेत्र के अर्जुन डुमरी गांव में 30 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला माधुरी को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला।
हाटा थाना प्रभारी रामसहाय चौहान के मुताबिक, शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि ग्राम पंचायत भवन के पास धान के खेत में महिला का शव पड़ा है और आवारा कुत्ते उसे नोच रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, कुत्तों को भगाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतका अक्सर गांव में घूमती रहती थी, लेकिन सोमवार से लापता थी। मंगलवार को उसका शव खेत में मिला। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों के हमलों की पुरानी घटनाओं का भी जिक्र करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
कस्या के सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। वहीं, हाटा के एसडीएम योगेश्वर सिंह ने खंड विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान