Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedINDIA ब्लॉक डिनर में दिखी एकजुटता, AAP नेताओं की मौजूदगी बनी चर्चा...

INDIA ब्लॉक डिनर में दिखी एकजुटता, AAP नेताओं की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के सांसदों के लिए एक विशेष डिनर का आयोजन किया, जिसमें लगभग सभी बड़े विपक्षी नेता मौजूद रहे।
इस डिनर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती सहित विभिन्न दलों के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

बैठक के दौरान नेताओं ने एक बार फिर बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर एकजुट होकर विरोध जताया। सभी ने इस मामले को लोकतंत्र पर सीधा प्रहार बताते हुए सशक्त जवाब देने की रणनीति पर चर्चा की।

हालांकि, इस डिनर पार्टी की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें INDIA ब्लॉक से दूरी बना चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेता भी पहुंचे। उनकी मौजूदगी ने राजनीतिक गलियारों में नए सियासी समीकरणों को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह डिनर केवल सौहार्दपूर्ण मुलाकात नहीं था, बल्कि आगामी संसद सत्र और 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भी अहम रहा। नेताओं ने एक-दूसरे से अनौपचारिक बातचीत करते हुए गठबंधन के अंदरूनी मतभेद दूर करने और साझा एजेंडे पर आगे बढ़ने की बात पर जोर दिया।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि AAP नेताओं की मौजूदगी संकेत देती है कि विपक्षी खेमे में अभी भी संवाद के दरवाजे खुले हैं और आने वाले दिनों में नए राजनीतिक समीकरण सामने आ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments