पाकिस्तानी सेना प्रमुख की टिप्पणी पर भारत का पलटवार, कहा– “परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान का दस्तूर” - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पाकिस्तानी सेना प्रमुख की टिप्पणी पर भारत का पलटवार, कहा– “परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान का दस्तूर”

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) विदेश मंत्रालय ने सोमवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई भारत विरोधी टिप्पणी पर कड़ा रुख अपनाया। मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान को “परमाणु हथियारों से लैस एक गैरजिम्मेदार देश” बताते हुए कहा कि “परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान का दस्तूर है।”

विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। पाकिस्तान का इतिहास बताता है कि वह अपनी समस्याओं से ध्यान भटकाने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में दबाव बनाने के लिए परमाणु हथियारों का हवाला देता रहा है।”

प्रवक्ता ने यह भी दोहराया कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और किसी भी उकसावे का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद, आर्थिक संकट और आंतरिक अस्थिरता जैसी गंभीर चुनौतियों से निपटने पर ध्यान देना चाहिए, न कि भड़काऊ बयानबाज़ी करने पर।

सूत्रों के अनुसार, यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब जनरल असीम मुनीर ने कथित तौर पर अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ बयान दिए थे। विदेश मंत्रालय का यह बयान भारत के सख्त कूटनीतिक रुख का संकेत माना जा रहा है।