
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ सोमवार को टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की और अपने-अपने विचार साझा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात करके और वर्तमान परिस्थितियों पर उनके विचार जानकर उन्हें खुशी हुई।
मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता पर भारत के दृढ़ रुख को दोहराते हुए कहा कि भारत इस दिशा में हरसंभव योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भारत, यूक्रेन के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास करेगा।
प्रधानमंत्री का यह वक्तव्य ऐसे समय आया है जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूक्रेन संकट को लेकर कूटनीतिक पहल तेज हो रही है और भारत शांति स्थापना की दिशा में संतुलित भूमिका निभा रहा है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश