
जहानाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जहानाबाद जिले के पाली थाना क्षेत्र के नगवा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। 13 वर्षीय अंजू कुमारी और 11 वर्षीय संजू कुमारी नहर में डूबकर अपनी जान गंवा बैठीं। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार लड़कियां नहर के किनारे शौच के लिए गई थीं। इसी दौरान अंजू का पैर फिसलकर वह गहरे पानी में जा गिरी। बड़ी बहन को डूबता देख छोटी बहन संजू उसे बचाने के लिए कूद गई, लेकिन दोनों ही गहराई में समा गईं। साथ गईं दो अन्य लड़कियां भी पानी में उतरीं, लेकिन मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने साहस दिखाकर उन्हें बचा लिया।
गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों के शव बरामद किए गए। इस हृदयविदारक घटना के बाद नगवा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन परिवार अपने दो चिराग खोने के गम से उबर नहीं पा रहा है।
More Stories
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, अफरातफरी में खाली कराए गए परिसर
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत