मोहम्मदपुर (आजमगढ़)। जनपद आजमगढ़ के मोहम्मदपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा रानीपुर रजमो (रामपुर) में ग्राम प्रधानपति मानसिंह पटेल के नेतृत्व में तीन वर्षों बाद भव्य पूजा-अर्चना व भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ।

यह धार्मिक आयोजन 31 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 अगस्त तक चला। नौ दिनों तक चले इस अनुष्ठान में ग्रामीणों ने देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना की और गांव के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।
पूजा-अर्चना में ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया, जिससे न केवल उनकी आस्था व विश्वास प्रकट हुआ बल्कि आपसी एकता और सामुदायिक भावना को भी बल मिला। आयोजन के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर कई साधु-संतों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में कवलू, मुनीराम यादव, रामहित यादव, परमेश्वर सिंह, कमलेश सिंह, उमेशचंद्र सिंह, रामदुलार सिंह, भैरव सिंह, रामबचन सिंह, संतोष सिंह, रमेश सिंह, हरिकेश भाई सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने कहा कि देवी-देवताओं में आस्था रखना उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है और ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आशा का संचार करते हैं।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान