
कटिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत अंतर्गत कचौरा गांव में रास्ते के विवाद ने रौंगटे खड़े कर देने वाला रूप ले लिया। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 12 वर्षीय मासूम और उसके पिता पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस दर्दनाक वारदात में बेटा जलकर मौके पर ही दम तोड़ बैठा, जबकि पिता गंभीर रूप से झुलसकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
मृतक की पहचान सुनील कुमार (12) के रूप में हुई है, जबकि उसके पिता राम कल्याण मंडल 70% से अधिक झुलसने के कारण ICU में भर्ती हैं। परिजनों के मुताबिक, दोनों रात में घर के आंगन में सो रहे थे कि अचानक चीख-पुकार मच गई। जब तक परिवार के लोग बाहर आते, चारों ओर आग की लपटें फैल चुकी थीं।
आग में तड़पता मासूम और आखिरी बयान
मृतक के चाचा सतीश कुमार मंडल ने बताया कि उन्होंने जब दरवाजा खोला, तो सुनील जलते हुए दर्द से कराह रहा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जाते-जाते सुनील ने बताया कि उसके पिता ने हमलावर को पहचान लिया था।
पुराना विवाद और खुलेआम धमकी
परिजनों ने गांव के ही घनश्याम नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। बताया कि कुछ दिन पहले रास्ते को लेकर उसका विवाद हुआ था। उसी दौरान उसने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे वह पेट्रोल लेकर आया और सोते समय पिता-पुत्र पर डालकर आग लगा दी।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिवार का कहना है कि घटना की आशंका को लेकर रात में कई बार पुलिस को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने केवल FIR दर्ज कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। मौके पर कोई नहीं पहुंचा। परिजनों का दर्द है कि अगर समय रहते पुलिस पहुंच जाती, तो शायद यह भयावह हादसा टल सकता था।
गांव में इस घटना के बाद से दहशत और गम का माहौल है। हर कोई यह सवाल उठा रहा है कि आखिर एक रास्ते के विवाद की आग में इतनी मासूम जानें क्यों झोंक दी गईं।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश
एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत के साथ पकड़ा