देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर औरा चौरी स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बुधवार को जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक है, परिसीमन पर आपत्ति दाखिल करने का अंतिम समय 2 अगस्त तक है, परिसीमन में वार्डों को लेकर जिसको भी आपत्ति देनी है वो 2 अगस्त तक पार्टी कार्यालय पर आपत्ति दर्ज करा सकता है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीशचंद तिवारी व पंचायत चुनाव के जिला संयोजक श्रीनिवास मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आपत्तिकर्ता से आपत्ति पत्र लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के जनहित के कार्यों को जनता के बीच रखते हुए पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जनपद के सभी वार्डों में पार्टी के उम्मीदवार विजई हों इसके लिए हमे कठिन परिश्रम करना होगा। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगे जो भी निर्णय लिया जाएगा उससे सभी को अवगत कराया जाएगा। बैठक के दौरान जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, रविंद्र कौशल, निर्मला गौतम, आनंद शाही, डा. अर्चना पांडे, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, दुर्गेशनाथ त्रिपाठी, कृष्णानंद गिरी, आराधना पांडे, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय पांडे, मनमोहन सिंह अप्पू, बिजेंद्र कुशवाहा, अक्षय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।