
बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों को लेकर की गई विस्तृत चर्चा
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) विशेष किशोर पुलिस इकाई (एस.जे.पी.यू.) की मासिक समीक्षा बैठक पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश तिवारी, डिप्टी लीगल डिफेन्स प्रतिनिधि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की।
बैठक में किशोर न्याय अधिनियम के अनुरूप कार्य, बाल मैत्री पंजिका की अनिवार्यता, खोये-पाये बच्चों की बरामदगी, चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) को सूचना देने की आवश्यकता तथा बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह एवं बाल श्रम से संबंधित प्रकरणों में समन्वित कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा हुई।
डॉ. संजय गुप्ता, नोडल मेडिकल ऑफिसर ने उम्र निर्धारण में सहयोग का आश्वासन दिया, जबकि वन स्टॉप सेंटर की टीम ने पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं के संरक्षण संबंधी जानकारी साझा की।
बैठक में डी.सी.पी.यू., ए.एच.टी.यू., चाइल्ड हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति एवं समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।