Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनहरों में पानी की कमी, बिजली बिल में बढ़ोतरी और यूरिया संकट...

नहरों में पानी की कमी, बिजली बिल में बढ़ोतरी और यूरिया संकट को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन

सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर आवेदन दिया जैसे नहरों में पानी न आने, अघोषित बिजली कटौती, बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि और यूरिया की किल्लत को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। इन समस्याओं को लेकर किसानों ने महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर को सौंपा।

किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की आय दोगुनी करने और मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब नहरों में पानी की भारी किल्लत है जिससे खरीफ फसलों की बुआई संकट में पड़ गई है। वहीं अघोषित बिजली कटौती और बिजली बिलों में मनमानी वसूली से किसान त्रस्त हैं।

किसानों ने कहा कि यूरिया खाद की कमी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। उनका आरोप है कि सरकार की उदासीन नीतियों के चलते किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।

इस अवसर पर सुमन्त्र निं, मुमताज रखी, माहित यादव, संग्राम तिवारी, आजाद खान, तुसलाह रहमान, अखिलेश और मनोज कुमार उपाध्याय मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments