July 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दुर्गापुर में पीएम मोदी ने दी 5,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात


बिहार के बाद बंगाल को मिला विकास का तोहफा, बोले- दुर्गापुर भारत की जनशक्ति का केंद्र

दुर्गापुर/मोतिहारी,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने तूफानी दौरे के दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर को बड़ी सौगात दी। उन्होंने यहां 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा, परिवहन और औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये मूल्य की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

बदलते भारत का प्रतीक बना दुर्गापुर: पीएम मोदी
दुर्गापुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भर में विकसित भारत की चर्चा हो रही है, और इसका प्रमुख आधार हमारा मजबूत बुनियादी ढांचा है। उन्होंने कहा, “दुर्गापुर इस्पात नगरी के साथ-साथ भारत की जनशक्ति का भी केंद्र है। यहां की औद्योगिक क्षमता और श्रम शक्ति देश के विकास को गति दे रही है।”

दुर्गापुर में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ, उनमें प्रमुख रूप से सड़कों का चौड़ीकरण, रेलवे के आधुनिकीकरण, औद्योगिक हब के विस्तार और यातायात सुधार की योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के पूरा होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, उद्योगों को कच्चे माल की सुगम आपूर्ति मिलेगी और आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

दुर्गापुर से पहले प्रधानमंत्री ने बिहार के मोतिहारी में भी 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें ग्रामीण सड़कें, बिजली आपूर्ति, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाएं शामिल थीं। पीएम मोदी ने वहां भी एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और कहा कि “अब बिहार विकास की नई रफ्तार से दौड़ेगा।”

विकास के पथ पर दो राज्य
प्रधानमंत्री के एक दिन में दो राज्यों में बड़े स्तर पर परियोजनाएं शुरू करने से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार का फोकस ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि “2024 में हमने संकल्प लिया था, अब उसे सिद्ध करने का समय आ गया है।”