
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना रुद्रपुर क्षेत्र में बीते 27/28 जून की रात स्कूल प्रबंधक श्री धनंजय पाल की हत्या के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ तालीबान (23 वर्ष), पुत्र रमजान को पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, कमरुद्दीन को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नियमानुसार गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसे आलाकत्ल (हत्या में प्रयुक्त हथियार) की बरामदगी के लिए पठकौली क्षेत्र में ले जा रही थी, तभी उसने अचानक मौके का फायदा उठाते हुए एक दरोगा की पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू में लिया और तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस इस मुठभेड़ को आत्मरक्षा में की गई कार्यवाही बता रही है।
बता दें कि धनंजय पाल एक स्कूल के प्रबंधक थे और उनकी हत्या से क्षेत्र में काफी आक्रोश फैला हुआ था। इस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी।
More Stories
विद्यालय मर्जर के विरोध में देवरिया में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीराम पांडेय का निधन: क्षेत्र में शोक की लहर
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित