Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedएक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया...

एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप

जलालपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर कस्बे में रविवार को निकाले जा रहे मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जुलूस में शामिल ताजिया अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। लाइन से संपर्क में आते ही ताजिए में करंट दौड़ गया, जिससे मौके पर मौजूद युवक झुलस गए।

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान मोहम्मद कैफ (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवकों में साजिद (19 वर्ष) और जुनैद (20 वर्ष) शामिल हैं। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना के बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला। विद्युत विभाग को भी तत्काल लाइन काटने के निर्देश दिए गए।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश भी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जुलूस मार्ग पर बिजली की लाइन को भूमिगत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments