
फूलपुर/आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्यार जब परवान चढ़ता है, तो मजहब और दीवारें बौनी हो जाती हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला फूलपुर तहसील क्षेत्र के रम्मौपुर गांव से सामने आया है, जहां मजहब की दीवारों को लांघते हुए एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से मंदिर में शादी रचा ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाली युवती तमन्ना, गांव के ही हिंदू युवक अमित मौर्य से बीते कुछ समय से प्रेम करती थी। समाज और मजहबी बंदिशों के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने की ठान ली। युवती ने न सिर्फ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया, बल्कि अपना नाम बदलकर ‘तनु मौर्य’ भी रख लिया।
बताया जा रहा है कि यह विवाह क्षेत्र के एक प्रसिद्ध मंदिर में संपन्न हुआ, जहां स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पंडित द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी कराई गई। युवती का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है।
युवती के इस साहसिक निर्णय की चर्चा पूरे इलाके में है। वहीं, दोनों परिवारों की प्रतिक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार यह शादी प्रेम पर आधारित है और दोनों युवा भविष्य को लेकर गंभीर हैं।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रेम जाति, धर्म और मजहब की दीवारों से कहीं ऊपर होता है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव