July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छत से गिरने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम कैलाश रावत की बलिया में हुई हादसों में मौत

फाइल फ़ोटो कैलाश

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर पूर्वी, बरहज निवासी कैलाश रावत (50) पुत्र स्व. छेदी की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे रिश्तेदारी में बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र गए हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार कैलाश रावत रात का भोजन करने के बाद छत पर सोने चले गए थे। देर रात उन्हें लघुशंका लगी, और जैसे ही वह छत की मुंडेर के पास पहुंचे, उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े। तेज आवाज सुनकर घरवालों ने उन्हें गंभीर अवस्था में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कैलाश रावत का परिवार इस हादसे से पूरी तरह टूट चुका है। वह दिहाड़ी पर निजी स्कूलों में स्वीपर का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी रमावती के अलावा दो पुत्र – अजय, अजीत तथा दो पुत्रियां – अंजलि और मुस्कान हैं। अजय और अंजलि की शादी हो चुकी है।

जैसे ही कैलाश की मौत की खबर पटेल नगर स्थित उनके घर पहुंची, पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार सुबह जब मृतक का शव घर पहुंचा तो पत्नी रमावती और अन्य परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस असमय गई जान पर दुख जता रहा है।

स्थानीय लोग और रिश्तेदार भारी मन से अंतिम दर्शन को पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन मृतक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करे ताकि परिवार का जीवन यापन किसी प्रकार जारी रह सके।