Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedविद्यालय खुलते ही नौनिहालों के चेहरे पर खुशी की लहर

विद्यालय खुलते ही नौनिहालों के चेहरे पर खुशी की लहर

शिक्षा ही समाज का आईना डॉ आदित्य नारायण गुप्ता

शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली

(पवन पाण्डेय कलम से)

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कंपोजिट विद्यालय देईडीहा बरहज में मंगलवार एक जुलाई को शैक्षिक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य गांव के नागरिकों को जागरूक करना और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताना था। विद्यालय के समस्त गुरुजन और बच्चे इस रैली में शामिल हुए और गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
रैली के माध्यम से लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए परिषदीय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया।रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के एसआरजी देवरिया, डॉ आदित्य नारायण गुप्त प्रधानाध्यापक, विजयलक्ष्मी शुक्ला, तसनीम बानो, ममता यादव, प्रभाकर सिंह, सुधीर कुमार, साजिद अली, जीवन प्रकाश पांडेय, मंजू देवी, बबिता देवी और प्रतिभा उपाध्याय मौजूद रहे। रैली को सफल बनाने में सभी ने योगदान दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments