July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इनामी बदमाश एसटीएफ और बागपत पुलिस की मुठभेड़ में ढेर

ट्रक चालकों की हत्या और लूट का था आरोपी, एक लाख का था इनाम

बागपत,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बागपत पुलिस ने संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को मार गिराया। मारा गया बदमाश ट्रक चालकों की हत्या और लूट की वारदातों में शामिल एक कुख्यात गिरोह का सक्रिय सदस्य था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से वांछित चल रहे इस अपराधी की लोकेशन बागपत क्षेत्र में होने की सूचना एसटीएफ को मिली थी। इसके बाद एसटीएफ मेरठ यूनिट और बागपत पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या और लूट की कई वारदातों में था शामिल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारा गया बदमाश ट्रक चालकों को निशाना बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। कई बार ट्रक चालकों की हत्या कर माल लूटने की घटनाएं उसके गिरोह द्वारा अंजाम दी गई हैं। इन घटनाओं के चलते उस पर प्रदेशभर की पुलिस की नजर थी और सरकार ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

बरामद हुआ असलहा और कारतूस
घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा, भारी मात्रा में कारतूस और एक बाइक बरामद की है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के अन्य साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई की सराहना
एसटीएफ और बागपत पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई की पुलिस महकमे में सराहना की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे एक बड़ी सफलता करार दिया है। बागपत पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

अभी और खुलासों की संभावना
पुलिस मारे गए बदमाश के पुराने आपराधिक रिकार्ड और उसके नेटवर्क की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ से लूट की कई पुरानी घटनाओं का राजफाश हो सकता है।

You may have missed