
इटावा।(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के थाना भरथना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ककरही से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दिव्यांग व्यक्ति की पत्नी अपने ही 60 वर्षीय ननदोई के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ककरही गांव निवासी कुंवर पाल एक दिव्यांग व्यक्ति हैं। उनकी पत्नी राजकुमारी (उम्र लगभग 35 वर्ष) करीब दो माह पूर्व अपने रिश्ते में लगने वाले सगे ननदोई सुभाष चंद्र के साथ अचानक घर छोड़कर चली गई। सुभाष चंद्र की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है और वह भी उसी इलाके का निवासी है।
राजकुमारी के जाने के बाद कुंवर पाल सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक लापता हो गई। पहले उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने भरथना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस संबंध में कुंवर पाल ने पुलिस को यह भी बताया कि राजकुमारी की अपने ननदोई सुभाष चंद्र से काफी समय से बातचीत हो रही थी, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह रिश्ता इस हद तक चला जाएगा। राजकुमारी के इस कदम से न सिर्फ उनका वैवाहिक जीवन उजड़ गया है, बल्कि सामाजिक रूप से भी उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।
गांव के लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी चर्चा है। कुछ लोग इसे रिश्तों की मर्यादा का उल्लंघन बता रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक मूल्यों के गिरते स्तर का परिणाम मान रहे हैं।
भरथना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और महिला व उसके साथ फरार व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला न केवल परिवार के लिए पीड़ादायक है, बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि रिश्तों की आड़ में पनप रही अवैध नज़दीकियों को नजरअंदाज करना भविष्य में गंभीर परिणाम दे सकता है।
More Stories
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा नालंदा पहुंची, लोगो ने किया भव्य स्वागत
प्रदूषण रोकने और पृथ्वी बचाने की मुहिम पर निकले वासु सेन पहुँचे देवरिया
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.25 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार